अप्रैल 11, 2025 4:32 अपराह्न

printer

दक्षिण कोरिया और सीरिया ने औपचारिक रूप से कूटनीतिक संबंध स्थापित किए

दक्षिण कोरिया और सीरिया ने औपचारिक रूप से कूटनीतिक संबंध स्थापित कर लिये हैं, जो सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की सरकार के लिए एक मील का पत्थर है। दमिश्क में कल दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताए-युल और सीरिया के विदेश मंत्री असद अल-शैबानी के बीच समझौते को अंतिम रूप दिया गया।

 

इस अवसर पर चो ताए-युल ने कहा कि दक्षिण कोरिया व्यापार,  निवेश और मानवीय सहायता के माध्यम से सीरिया को उसके 13 वर्ष के गृहयुद्ध से उबारने में सहायता करेगा।