मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 30, 2025 6:51 पूर्वाह्न

printer

दक्षिण-अफ्रीकाः राष्‍ट्रपति रामाफोसा ने कांगो में 13 शांति-दूतों की मौत के बाद कूटनीतिक-प्रयास तेज़ करने की मांँग की

दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति श्री रामाफोसा ने कांगो में तेरह दक्षिण-अफ्रीकी शांति दूतों की मौत के बाद वहां जारी संघर्ष को रोकने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज करने की मांग की है। पिछले हफ्ते से कांगो के सशस्‍त्र बल और एम23 विद्रोही ग्रुप के बीच जारी संघर्ष में कांगो में दक्षिण-अफ्रीकी विकास सामुदायिक मिशन से जुड़े दक्षिण-अफ्रीकी शांति दूत मारे गए।

 

    राष्‍ट्रपति श्री रामाफोसा ने कल एक वक्‍तव्‍य जारी करते हुए शहीद शांति दूतों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्‍होंने कांगो में शांति बहाली के प्रति दक्षिण अफ्रीका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और सभी पक्षों से कांगो की क्षेत्रीय अखंडता का सम्‍मान करते हुए जारी संघर्ष को रोकने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज करने का आग्रह किया।