महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप में, कल दक्षिण अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इंदौर में हुए मैच में, दक्षिण अफ्रीका ने 232 रन का लक्ष्य केवल 41वें ओवर में हासिल कर लिया। शतक जमाने वाली ताज़मिन ब्रिट्स को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
इससे पहले, न्यूज़ीलैंड की टीम 48वें ओवर में 231 रन बनाकर आउट हो गई।
प्रतियोगिता में आज गुवाहाटी में, इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा।
प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। श्रीलंका और पाकिस्तान पर जीत के बाद, भारत चार अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है।