जम्मू-कश्मीर में वार्षिक सांस्कृतिक और कलात्मक उत्सव सोनजल-2024 आज से श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय में शुरू होगा। नौ दिवसीय उत्सव में क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा रचनात्मकता और सहयोग की भावना पर ध्यान केंद्रित करते हुए छात्र विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। सोनजल का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर की उच्च शिक्षा मंत्री सकीना मसूद इटू करेंगी। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर नीलोफर खान भी उपस्थित रहेंगी।
Site Admin | दिसम्बर 12, 2024 8:49 पूर्वाह्न
जम्मू-कश्मीर में वार्षिक सांस्कृतिक और कलात्मक उत्सव सोनजल-2024 आज से श्रीनगर में शुरू
