कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि की मांग की। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान उन्होंने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार पर इस योजना को कमजोर करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि इस रोजगार गारंटी योजना के लिए बजट आवंटन 86 हजार करोड़ रुपये पर स्थिर है। उन्होंने मांग की कि इस योजना का विस्तार करने और न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने के लिए पर्याप्त वित्तीय प्रावधान किया जाना चाहिए।