मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 12:54 अपराह्न | Hazaribagh news | NEET UG paper leak case | RANCHI NEWS TODAY

printer

नीट यूजी पेपर लीक मामले में हजारीबाग में सीबीआई द्वारा सील किये गये राज गेस्ट हाउस में किसी ने घुसकर साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ की

नीट यूजी पेपर लीक मामले में हजारीबाग में सीबीआई द्वारा सील किये गये राज गेस्ट हाउस में किसी ने घुसकर साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ की है। घटना की सूचना पाकर दिल्ली और पटना सीबीआई की टीम हजारीबाग पहुंची। सीबीआई के अधिकारी जब गेस्ट हाउस के अंदर गये तो कई सा्मान और दस्तावेज बिखरे मिले। गेस्ट हाउस के पहले तल्ले पर पीछे की ओर खिड़की की कुंडी खुली पायी गयी। सीबीआई को घटनास्थल से चाबियों के कुछ गुच्छे भी मिले हैं। जांच एजेंसी ने इस सिलसिले में कटकमदाग थाने में शिकायत दर्ज करायी है।