राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज बारिश से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और मलबा आने से कई सड़कें बाधित हैं, जिन्हें खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।
मौसम विभाग ने आज देहरादून, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम की चेतावनी को देखते हुए राज्य के कुछ जिलों में आज कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।