नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर पांच में विगत दिन हुए उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी अमरदीप पांजा की जीत हुई है। अमरदीप पांजा ने काॅगे्रस प्रत्याशी पुनीत नारंग को 283 मतो के बडे अंतर से हराया । देर शाम आये नतीजे में भाजपा प्रत्याशी अमरदीप पांजा को 523 मत पडे वहीं काॅग्रेस के पुनीत नांरग को 240 मत डले ।
भाजपा प्रत्याशी अमरदीप पांजा ने जीत का श्रेय संगठन को दिया जिन्होंने दिन रात चुनावो मे एक कर उनके लिए कार्य किया । पांजा ने कहा कि अब वह लोगो की आंकाक्षाओं पर खरा उतरेंगे। व वार्ड का विकास सुनिश्चित करेंगे।
Site Admin | सितम्बर 30, 2024 2:47 अपराह्न
नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर पांच में विगत दिन हुए उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी अमरदीप पांजा की जीत हुई