मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2024 8:43 पूर्वाह्न

printer

आरोप-प्रत्यारोप के बीच वेनेजुएला में 10 दिनों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगा प्रतिबंध

 

वेनेजुएला के राष्‍ट्रपति निकोला मादुरो ने अपने देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दस दिन का प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। अभी हाल में वेनेजुएला के विवादास्‍पद राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर राष्‍ट्रपति मादुरो और सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्‍स के मालिक एलॉन मस्‍क के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुआ था। वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने श्री मस्‍क पर सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए नफरत फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने विरोधियों पर राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग का आरोप लगाया। चुनाव अधिकारियों ने राष्‍ट्रपति चुनाव में श्री मादुरो को विजेता घोषित किया है, लेकिन मतदान से जुड़े आंकड़े जारी नहीं किये। श्री मस्‍क ने 28 जुलाई को हुए वेनेजुएला चुनावों की कई बार आलोचना की है।