सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार कल पुणे में 20वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन करेंगे। यह मेला पूरे भारत के दिव्यांग कारीगरों, कलाकारों और उद्यमियों की शिल्प कौशल, रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना का एक अनूठा उत्सव है।
इसका उद्देश्य दिव्यांग कारीगरों को अपने उत्पादों का विपणन और प्रचार करने और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करना है।
बीस से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 100 दिव्यांग प्रतिभागी उत्पादों की विविध श्रृंखला का प्रदर्शन करेंगे।
इस कार्यक्रम में आगंतुकों को जैविक पैकेज्ड खाद्य पदार्थों, हथकरघा और उत्कृष्ट कढ़ाई के काम की एक श्रृंखला का पता लगाने का भी अवसर मिलेगा। मेला छह अक्टूबर को सम्पन्न होगा।