वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जतिन प्रसाद ने कहा है कि देश में अब तक 90 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश-एफडीआई स्वचालित माध्यम से प्राप्त हुआ है। श्री प्रसाद ने यह जानकारी आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए एक पारदर्शी, पूर्वानुमानित और आसानी से समझने योग्य व्यवस्था मौजूद है।
उन्होंने कहा कि रक्षा, बीमा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, दूरसंचार तथा अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों के लिए एफडीआई नीति में सुधार किए गए हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि नए औद्योगिक लाइसेंस वाली कंपनियों के लिए रक्षा क्षेत्र में स्वचालित माध्यम से 74 प्रतिशत तक एफडीआई की अनुमति है। इससे पहले इसकी सीमा केवल 49 प्रतिशत थी।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष केंद्रीय बजट में बीमा क्षेत्र के लिए एफडीआई सीमा को 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की घोषणा की गई । श्री प्रसाद ने कहा कि बढ़ी हुई सीमा पूरा प्रीमियम भारत में निवेश करने वाली कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी।