मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 30, 2025 8:52 पूर्वाह्न

printer

3-4 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में बर्फ़बारी के आसार

मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। शनिवार तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 

    मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वोत्‍तर असम के निचले क्षोभमंडल स्तर पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है जिससे शनिवार तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 

    मौसम विभाग ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में पहली फरवरी तक रात के समय कोहरे की स्थिति बन सकती है। इस बीच, दिल्‍ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आज सुबह हल्‍का कोहरा देखा गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला