हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हाल की बर्फबारी ने पहाड़ों की चोटियों को ढक लिया है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश जारी है। इससे राज्य में लंबे समय से चल रहा सूखा खत्म हो गया है। मौसम में आए बदलाव से किसानों और बाग मालिकों को काफी राहत मिली है, क्योंकि बारिश से फसलों की वृद्धि में तेजी आई और सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता में सुधार हुआ है।