मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 10, 2024 3:29 अपराह्न

printer

तेलंगाना में दो संस्थानों में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉनः 2024 के ग्रैंड फिनाले के लिए तैयारियाँ पूरी

तेलंगाना में दो संस्थानों में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉनः 2024 के ग्रैंड फिनाले के लिए तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। हेकाथॉन फिनाले के सॉफ्टवेयर संस्करण हैदराबाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान -हैदराबाद और वर्धमान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में आयोजित किए जाएँगे।

 

ये कार्यक्रम राष्ट्रीय पहल का हिस्सा हैं, जो कल और बृहस्‍पतिवार को देश भर में 51 केंद्रों पर आयोजित किए जाएँगे।

 

इन दोनों कार्यक्रमों में कुल 57 टीमें और तीन सौ अस्‍सी से ज़्यादा प्रतिभागी प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि देश भर में हेकाथॉन में भाग लेने के लिए विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों से लगभग दो हजार छह सौ टीमों को नामित किया गया है। 

 

    राष्ट्रीय कृषि एवं अनुसंधान प्रबंधन अकादमी के निदेशक सी. एच श्रीनिवास राव कल आईआईटी-हैदराबाद परिसर में और हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.जे राव वर्धमान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला