जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से आज तड़के आठ हजार छह सौ पांच श्रद्धालुओं का छठा जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीअमरनाथ यात्रा के लिये रवाना हुआ। इनमें से तीन हजार चार सौ 86 श्रद्धालु बालतल मार्ग से और पांच हजार एक सौ 19 श्रद्धालु पहलगाम मार्ग से पावन गुफा तक की यात्रा करेंगे।
Site Admin | जुलाई 7, 2025 8:53 पूर्वाह्न
जम्मू में अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का छठा जत्था रवाना
