मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2024 8:35 पूर्वाह्न | निपाह-केरल

printer

केरल में निपाह से हुई मौत के बाद राज्य में आईसीएमआर की छह सदस्यों की टीम कोझिकोड पहुंची

केरल में निपाह से हुई मौत के बाद राज्य की मदद के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद- आईसीएमआर की छह सदस्यों की विशेषज्ञ टीम कोझिकोड पहुंची है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए एक बहु-सदस्यीय संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया टीम तैनात करने का निर्णय लिया है। यह टीम महामारी विज्ञान संबंधों की पहचान और तकनीकी सहायता प्रदान करने में राज्य स्वास्थ्य विभाग की सहायता करेगी। आईसीएमआर ने मृत लड़के के संपर्क में आए लोगों के नमूनों का परीक्षण करने के लिए एक मोबाइल बीएसएल-3 प्रयोगशाला कोझिकोड भेजी है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने पुष्टि की है कि संपर्क में आए सात लोगों का सैंपल टेस्ट नेगेटिव आया है। 330 लोग मृतक के संपर्क में आए हैं, जिनमें 68 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। संपर्क में आए 101 लोग उच्च जोखिम वाली श्रेणी में हैं। वायरस से मरने वाले 14 वर्षीय लड़के का अंतिम संस्कार कल निपाह प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया। राज्य स्वास्थ्य विभाग बुखार के लक्षणों वाले लोगों की पहचान करने के लिए नियंत्रण क्षेत्र में प्रत्‍येक घर में जाकर सर्वेक्षण कर रहा है। अत्यधिक मृत्यु दर वाला यह चमगादड़ जनित जूनोटिक वायरस निपाह पहली बार 2018 में केरल में रिपोर्ट किया गया था। तब से राज्य में निपाह के मामलों की चार बार पुष्टि हो चुकी है।