मणिपुर में बाढ़ की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में छुट्टियां अगले दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है। सरकारी कार्यालय भी कल तक बंद रहेंगे।
शिक्षा विभाग (स्कूल) मणिपुर ने एक आदेश में कहा है कि बाढ़ की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी और केंद्रीय स्कूल कल और परसों बंद रहेंगे। बाढ़ के कारण आवासीय भूमि और शैक्षणिक संस्थानों का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है। सरकार ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों को दो दिन के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।