तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में आज बचाव अभियान के चौथे दिन भी फंसे लोगों तक नहीं पहुंच पाने के कारण स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए सेना, नौसेना, आपदा प्रबंधन और स्थानीय अधिकारियों का बचाव दल मिलकर प्रयास कर रहा है।
फंसे हुए श्रमिकों तक पहुंचने की राह में भारी मात्रा में जल और कीचड़ रिसाव तथा लोहे के उलझे हुए सरिया के कारण बचाव दल को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ ने मीडिया को बताया कि सुरंग के मलबे में फंसे आठ श्रमिकों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो सका है।
उन्होंने कहा कि सुरंग के भीतर 50 मीटर तक हवा और प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि वास्तविक चुनौती उसके परे का क्षेत्र है। श्री गायकवाड़ ने बताया कि राहत दल धंसे हुए क्षेत्र को छेड़ने की स्थिति में नहीं है।
नागरकुरनूल जिले के डोमलापेंटा के निकट सुरंग में शनिवार सुबह छत का एक हिस्सा ढह जाने के कारण सुरंग के भीतर दो इंजीनियर और छह श्रमिकों सहित आठ लोग फंस गए और लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।