मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 15, 2024 6:47 अपराह्न

printer

उत्‍तर प्रदेश में बहराइच जिले के हिंसाग्रस्‍त माहसी-क्षेत्र में सामान्‍य हो रहे हैं हालात

उत्‍तर प्रदेश में बहराइच जिले के हिंसाग्रस्‍त माहसी-क्षेत्र में हालात धीरे-धीरे सामान्‍य हो रहे हैं। जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं और कल तक बंद रहेंगी।

    हिंसा प्रभावित क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है। हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों ने आज लखनऊ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। मुख्‍यमंत्री ने परिवार को दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि, परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी और सरकार की अन्‍य योजनाओं के लाभ देने स‍मेत पूरे सहयोग का आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि युवक की हत्‍या में शामिल लोगों के विरूद्ध सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

    इस बीच, पुलिस ने हिंसा के साजिशकर्ताओं को पकडने के लिए एक दल का गठन किया है। क्षेत्र में कानून और व्‍यवस्‍था की स्थिति बनाए रखने के लिए विशेष कार्यबल के दल भेजे गए हैं। पुलिस आगजनी की घटनाओं में शामिल लोगों को पकडने के लिए वीडियो फुटेज का प्रयोग कर रही है।