निर्वाचन आयोग ने आज कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण- एसआईआर चरण दो की शुरूआत के बाद मतदाताओं में पचास करोड़ 92 लाख से अधिक गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। इस चरण में लगभग 51 करोड़ मतदाताओं में से 99 दशमलव नौ प्रतिशत सम्मिलित किए जाएंगे। आयोग ने कहा कि अब तक लगभग 47 करोड़ फॉर्म का डिजिटिकरण किया जा चुका है। नौ राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेशों में चार दिसंबर को मतदाता सूची में दूसरे चरण के एसआईआर की शुरूआत हुई है। इन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं। मतदाता सूचियों का बड़े पैमाने पर पुनरीक्षण अगले वर्ष 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ संपन्न होगा।
Site Admin | दिसम्बर 5, 2025 7:34 अपराह्न | एसआईआर चरण दो
एसआईआर चरण-2: निर्वाचन आयोग ने 50 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र वितरित किए