नवम्बर 21, 2025 4:49 अपराह्न | SIR Phase-II

printer

एसएसआईआर चरण-दो: 50.43 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र वितरित

निर्वाचन आयोग ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर के चरण-दो के शुरू होने के बाद से अब तक मतदाताओं के बीच पचास करोड़ 43 लाख से अधिक गणना प्रपत्र वितरित किए गए हैं।
मतदाता सूची के एसआईआर के चरण दो की शुरूआत चार नवंबर से नौ राज्‍यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में हुई है। इन राज्‍यों में छत्तीसगढ, गोआ, गुजरात, केरल, मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केंद्र शासित प्रदेशों में पुद्दुचेरी, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं। मतदाता सूचियों के व्‍यापक पुनरीक्षण का समापन अगले वर्ष सात फरवरी को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ होगा।