सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एनजी इंग हेन ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय सहयोग का गौरवशाली इतिहास रहा है।
राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री की हाल की सिंगापुर यात्रा और दोनों देशों के बीच मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक के दूसरे दौर से संबंध सुदृढ़ हुए हैं। राष्ट्रपति ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि दोनों देशों के बीच संबंध व्यापक रणनीतिक साझेदारी से बढ़े हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रक्षा क्षेत्र में नवीनतम विशेषज्ञता और तकनीकी प्रगति से लाभ उठाने के लिए दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की आवश्यकता पर भी बल दिया।