मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2025 8:32 पूर्वाह्न

printer

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉंग तीन दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे

 
 
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉंग तीन दिन की भारत यात्रा पर कल शाम नई दिल्‍ली पहुंचे। उनकी यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही है। वित्‍त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। दोनों नेताओं के बीच कल द्विपक्षीय वार्ता होगी। श्री वॉंग राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मिलेंगे। 
 
 
विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह यात्रा भारत और स‍िंगापुर के राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है और इससे दोनों देशों की साझेदारी और मजबूत होगी। दोनों देशों के प्रधानमंत्री को क्षेत्रीय और परस्‍पर हित के अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श का अवसर भी मिलेगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि सिंगापुर एक्‍ट-ईस्‍ट नीति सहित भारत का महत्‍वपूर्ण साझेदार है और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध पिछले वर्ष सितम्‍बर में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान रणनीतिक भागीदारी तक पहुंच चुके हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला