सिंगापुर पुलिस ने दिवंगत असमिया गायक ज़ुबीन गर्ग की शव परीक्षण रिपोर्ट सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग को सौंप दी है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि शव परीक्षण रिपोर्ट की एक प्रति प्रारंभिक निष्कर्षों के साथ भारतीय अधिकारियों को सौंप दी गई है। मामले की जाँच जारी है।
असम पुलिस के अपराध जाँच विभाग-सीआईडी ने ज़ुबीन गर्ग के साथी संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और गायक अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले, बुधवार को असम पुलिस ने सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत और ज़ुबीन गर्ग के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा को भी गिरफ्तार किया था। सीआईडी ने दर्ज मामले में बीएनएस अधिनियम के तहत हत्या का आरोप भी जोड़ा है।
52 वर्षीय असमिया संगीत दिग्गज की 19 सितंबर को डूबने से मौत हो गई थी।