भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिसर (आईसीएआर-आरसीईआर) आज से पटना में अपना रजत जयंती समारोह मना रहा है। शनिवार को होने वाले स्थापना दिवस पर महिलाओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए एकीकृत खेती के मॉडल का शुभारंभ किया जाएगा। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने कहा कि यह एक माइक्रो, नैनो होमस्टेड मॉडल है जो पोषण संबंधी आवश्यकताएं पूरी करने के साथ-साथ साल भर की आय सुनिश्चित करेगा।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर राष्ट्रीय महत्व का एक संस्थान है जो बिहार और झारखंड सहित पूर्वी भारत के सात राज्यों के लिए काम करता है। डॉ. दास ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए इस संस्थान ने कृषि के लिए जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौती को कम करने के लिए धान की 12 जलवायु परिवर्तन रोधी किस्में और कई मॉडल विकसित किए हैं।
रजत जयंती समारोह आज से शुरू होकर शनिवार तक चलेगा।