मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

आज विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर लखनऊ में मौन मार्च

 

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, उपमुख्यमंत्रियों ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ आज विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर लखनऊ में मौन मार्च निकाला।

    इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इतिहास के इन काले अध्यायों से पर्दा उठाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जो 1947 में हुआ था, वही अब भी पाकिस्तान और बांग्लादेश में हो रहा है। श्री योगी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र ही नहीं, इसकी की जननी भी है। उन्होंने कहा कि जब ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना हमारे जीवन का संकल्प बन जाएगी, तो भारत जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बन जाएगा।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक प्रदर्शनी का भी दौरा किया जिसमें विभाजन के समय देश द्वारा देखी गई त्रासदी को दर्शाया गया था।