मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 1:16 अपराह्न

printer

सिक्किमः नामची के ‘पीएमश्री गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल’ को मिला ग्रीन स्‍कूल रेटिंग का पुरस्‍कार

सिक्किम में नामची के पीएम श्री गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल समस्‍त पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में से एक इकलौता शिक्षण संस्‍थान है, जिसे ग्रीन स्‍कूल रेटिंग का पुरस्‍कार दिया गया है। नई दिल्‍ली में कल विज्ञान और पर्यावरण केंद्र-सीएसई ने ग्रीन कार्निवल और ग्रीन स्‍कूल पुरस्‍कार समारोह 2025 का आयोजन किया था।

 

इस केंद्र का उद्देश्‍य देश के विभिन्‍न स्‍कूलों के युवा पर्यावरणविदों का सम्‍बंधित विषय में उत्‍साह बढ़ाना और जागरूक करना है।

 

    विज्ञान और पर्यावरण केंद्र के अनुसार दस हजार से अधिक स्‍कूलों ने इस उत्‍सव में भाग लिया, जिनमें से केवल डेढ़ सौ स्‍कूलों को ग्रीन स्‍कूल की रेटिंग दी गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला