जून 17, 2024 9:35 अपराह्न | Sikkim-Flood : Landslide

printer

सिक्किमः मंगन जिले में फंसे हुए पर्यटकों को निकालने का काम शुरू हो गया है

बाढ़ प्रभावित सिक्किम में लाचुंग में फंसे पर्यटकों को हवाई मार्ग से निकालने की प्रक्रिया खराब मौसम के कारण बाधित हो गई थी, लेकिन आज सुबह मंगन जिले में फंसे हुए पर्यटकों को निकालने का काम शुरू हो गया है।

 

 जिला प्रशासन ने राज्‍य पुलिस, वन विभाग, बी.आर.ओ., एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ और स्‍थानीय पंचायतों की मदद से आज पहली खेप में नौ पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला। पर्यटकों को टुंग और नागा के रास्‍ते लाया गया। पैदल चलने के लिए लॉग ब्रिज बनाया गया और जहां सड़कों की हालत ठीक है, वहां परिवहन विभाग की मदद से वाहनों से यात्रियों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया। खाद्य वस्‍तुएं, पानी और जरूरी समान भी पर्यटकों तक पहुंचाया गया ।

 

 इसी प्रकार दूसरी खेप में शाम छह बजे के आसपास 55 पर्यटकों को मंगन पहुंचाया गया। आज 64 पर्यटकों सुरक्षित निकाला गया है।

 

अगर कल मौसम ठीक रहता है, तो यात्रियों को हवाई सेवा के माध्‍यम से निकाला जाएगा। इसके लिए छह एम आई हेलीकॉप्टरों को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर तैनात किया गया। ये हेलीकॉप्टर चुंगथांग और लांचुग जिले में रहने वाले लोगों तक आवश्‍यक वस्‍तुएं भी पहुंचाएगें।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला