सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे समारोह के अंतर्गत आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
सिक्किम के लोगों की ओर से, श्री तमांग ने प्रधानमंत्री को वर्ष भर चलने वाले स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विनम्रतापूर्वक निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और 29 मई को सिक्किम आने की इच्छा जताई है।
इस दौरान, श्री तमांग ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई भी दी।