सरकार ने लोकसभा में बताया है कि पिछले वित्त वर्ष में बेरोजगारी दर पांच साल पहले के 6 प्रतिशत की तुलना में घटकर 3 दशमलव दो प्रतिशत हो गई है। श्रम और रोजगार राज्य मंत्री, शोभा करंदलाजे ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि नवीनतम आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) ने 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के युवाओं के बीच बेरोजगारी दर में कमी का संकेत दिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रमों की शुरुआत की है। अगले पांच वर्षों में चार करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार, कौशल और अवसर प्रदान करने के लिए, चालू वित्त वर्ष में पीएम पैकेज के तहत पांच योजनाओं की घोषणा की गई है।