देश की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह वर्ष 2014 के 35 गीगावाट की तुलना में पांच गुणा से अधिक बढ़कर 197 गीगावाट हो गई है। बड़े जल विद्युत प्रतिष्ठानों से उत्पादित बिजली इसके अतिरिक्त है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ऊर्जा का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। मंत्रालय ने कहा कि भारत की नवीकरणीय ऊर्जा वृद्धि दर विश्व की सबसे तेज दरों में है।
वर्तमान वर्ष में केन्द्रीय नवीकरणीय ऊर्जा कार्यान्वयन एजेंसियों ने 5.6 गीगावाट जबकि राज्य एजेंसियों ने 3.5 गीगावाट बिजली खरीद के लिए निविदा आमंत्रित की हैं। इसके अलावा वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ता इस वर्ष नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में लगभग 6 गीगावाट की वृद्धि कर सकते हैं।