पवित्र अमरनाथ गुफा की तीर्थयात्रा के लिए 5,803 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। तीर्थयात्री आज सुबह 218 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुए। जत्थे में 4,521 पुरुष, 1,139 महिलाएं, 9 बच्चे, 124 साधु और 10 साध्वियां शामिल थीं।
इनमें से 1,862 तीर्थयात्री सुबह 3 बजे बालटाल के लिए और 3,941 सुबह 4 बजे पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए, जहां से वे पवित्र गुफा की अपनी आगे की यात्रा के लिए आगे बढ़ेंगे।