अमरनाथ गुफा तीर्थस्थल की पूजा-अर्चना करने के लिए 4,132 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। तीर्थयात्रियों का यह जत्था आज तड़के 151 घुड़सवार वाहनों में आधार शिविर से रवाना हुआ। तीर्थयात्रियों के इस जत्थे में 2,872 पुरूष, 1,168 महिलाएं, 18 बच्चे, 68 साधु और छह साध्वियां शामिल हैं।
इनमें से 1,808 तीर्थयात्री सुबह तीन बजकर चार मिनट पर बालटाल आधार शिविर से और 2,324 तीर्थयात्री सुबह तीन बजकर 54 मिनट पर पहलगाम आधार शिविर से रवाना हुए। यहां से ये तीर्थयात्री पवित्र गुफा के लिए आगे की यात्रा करेंगे।