अक्टूबर 15, 2024 1:43 अपराह्न

printer

निशानेबाजी: सोनम उत्‍तम मसकर ने आईएसएसएफ विश्‍वकप 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर रायफल स्‍पर्धा में रजत पदक जीता

भारतीय निशानेबाज सोनम उत्‍तम मसकर ने दिल्‍ली में खेले जा रहे आईएसएसएफ विश्‍वकप 2024 में महिलाओं की दस मीटर एयर रायफल स्‍पर्धा में रजत पदक जीता है। 22 वर्षीय मसकर ने 252.9 अंकों के साथ फाइनल मुकाबले में दूसरा स्‍थान हासिल किया। चीन की यूटिंग हव्‍ंग ने स्‍पर्धा में स्‍वर्ण जबकि फ्रांस की निशानेबाज ओसिएने मुल्‍लर ने कांस्‍य पदक जीता। इसी स्‍पर्धा में भारत की एक अन्‍य निशानेबाज तिलोतमा सेन 167.7 अंकों के साथ छठे स्‍थान पर रहीं।