जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में जहां इन दिनों अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है। तो वही यहां पर कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं। ऐसे में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला कुल्लू के द्वारा भी एक शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा कुल्लू के रामशिला से लेकर ढालपुर में भगवान रघुनाथ के स्थाई शिखर तक निकाली गई और क्षत्रिय महासभा के सदस्यों के द्वारा भगवान श्री राम के चरणों में जिला सिरमौर का डांगरा शस्त्र और श्रीमद् भागवत गीता समर्पित की गई। इसके अलावा सदस्यों के द्वारा भगवान श्री रामचंद्र के सम्मान में जयकारे भी लगाए गए। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने बताया कि इससे पहले भी इस तरह की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है और महासभा के सभी सदस्यों ने इसमें अपना सहयोग दिया है। इस यात्रा के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार किया गया और सनातन धर्म को मजबूत करने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी सनातन धर्म की रक्षा तथा इसके प्रचार के लिए कार्यकारिणी के द्वारा बैठक की जाएगी और अधिक से अधिक लोगों के बीच सनातन धर्म का व्यापक रूप से प्रचार किया जाएगा।
Site Admin | अक्टूबर 16, 2024 6:14 अपराह्न
कुल्लू में भगवान राम के सम्मान में निकाली गई शोभा यात्रा
