मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 26, 2024 7:27 पूर्वाह्न

printer

शिवराज सिंह चौहान ने नई चेतना के तीसरे चरण में 13 राज्यों में 227 जेंडर रिसोर्स सेंटर्स का उद्घाटन किया

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई चेतना के तीसरे चरण में, कल 13 राज्यों में 227 जेंडर रिसोर्स सेंटर्स का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। श्री चौहान ने लोगों से देश में स्त्रियों पर हो रही हिंसा को दूर करने के लिए अपनी आवाज उठाने की अपील की।

 

    इस अवसर पर महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इस कहा कि इस मिशन का उद्देश्य हर किसी के भीतर से हिंसा के भय को समाप्‍त करना है।

 

    महीने भर का यह अभियान 23 दिसंबर तक सभी राज्यों में चलाया जाएगा। इस वर्ष के अभियान का शीर्षक है एक साथ, एक आवाज, हिंसा के खिलाफ। इसका आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय के  दीनदयाल अंत्योदय योजनाराष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किया जा रहा है।