भारती जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक सभा में आज विपक्ष के आचरण की आलोचना करते हुए लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने विकसित भारत – ग्राम विकास विधेयक, 2025 पर चर्चा के दौरान विपक्ष के कृत्य की निंदा की। श्री चौहान ने कहा कि इस योजना में पहले 100 दिनों के रोजगार की गारंटी थी, जिसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस विस्तार के लिए योजना में पर्याप्त धनराशि का प्रस्ताव किया गया है, जो कुल मिलाकर एक लाख 51 हजार 282 करोड़ रुपये है। इसमें केंद्र सरकार का हिस्सा 95 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2025 6:18 अपराह्न
लोकसभा में विपक्ष के आचरण पर बीजेपी वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान का हमला, लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप