मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 10, 2025 6:25 अपराह्न

printer

लोकसभा में पेश किया गया लदान विधेयक-2024

लदान विधेयक-2024 आज लोकसभा में चर्चा और पारित करने के लिए प्रस्‍तुत किया गया। यह  विधेयक लदान जारी करने के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करने वाले भारतीय लदान अधिनियम-1856 का स्‍थान लेगा।

 

    केंद्रीय पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने विधेयक पेश करते हुए कहा कि यह विधेयक पोत परिवहन क्षेत्र के लिए, विशेष रूप से व्यापार और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

 

श्री सोनोवाल ने कहा कि यह कानून समकालीन वैश्विक समुद्री क्षेत्र में समझने में आसानी और व्यापार करने में सुगमता को सक्षम बनाने के उद्देश्य से काम करेगा।

 

कांग्रेस के मुहम्मद हमदुल्ला सईद, भारतीय जनता पार्टी के विभु प्रसाद तराई, तृणमूल कांग्रेस की प्रतिमा मंडल, द्रविण मुनेत्र कझगम के कलानिधि वीरस्वामी, जनता दल यूनाइटेड के आलोक कुमार सुमन, शिवसेना -यूबीटी के अरविंद सावंत, तेलगुदेशम पार्टी के मथुकुमिल्ली श्रीभरत, समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र सिंह, सहित अन्‍य सदस्‍यों ने चर्चा में भाग लिया। चर्चा जारी है।