मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 7, 2025 10:44 पूर्वाह्न | Bihar | Champaran | Motihari

printer

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में आज से तीनों सेनाओं की ओर से मनाया जा रहा है शौर्य वेदनाम उत्सव

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में आज से तीनों सेनाओं की ओर से शौर्य वेदनाम उत्सव मनाया जा रहा है। मोतिहारी के गांधी मैदान में, “अपनी सेना को जानो” अभियान के तहत दो दिवसीय समारोह का राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम भारत-नेपाल सीमा के पास सीमावर्ती क्षेत्र में आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों में खासकर युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना है। यह कार्यक्रम आम लोगों के लिए खुला है और इसमें प्रवेश निःशुल्क है। यह देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के जीवन के बारे में जानने और उनसे जुड़ने का अनूठा अवसर प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में आने वाले लोग सेना के विभिन्न उपकरणों को देख सकेंगे और सुखोई लड़ाकू विमान, टी-90 टैंक, बोफोर्स तोप, फ्लाई-पास्ट, ड्रोन शो, डॉग शो, मार्शल आर्ट, मोटरसाइकिल के स्टंट, सशस्त्र बलों के नए शामिल किए गए रोबोटिक खच्चर जैसे रोमांचक प्रदर्शनों का आनंद ले सकेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला