अंतर दिवसीय कारोबार के दौरान आज घरेलू शेयर बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। दिन के कारोबार में मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक दो सौ 25 अंक के उछाल से 77 हजार दो सौ 18 पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67 अंक बढ़कर 23 हजार पांच सौ 33 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।