संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और कई अन्य खाड़ी देशों ने पाकिस्तान के लगभग 30 अलग-अलग शहरों के निवासियों को वीजा देने पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा इसलिये किया गया है क्योंकि पाकिस्तानी नागरिक इन देशों में भीख मांगने, नशीले पदार्थ और मानव तस्करी तथा अन्य आपराधिक घटनाओं में लिप्त पाए गए हैं।
खाड़ी देश और उनके शहर खासकर दुबई और अबू धाबी, लाखों पाकिस्तानियों के लिए काम करने के सबसे पसंदीदा गंतव्य स्थल हैं। वीजा देने में इन देशों से प्रतिबंघ के बाद पाकिस्तान, लगातार तीसरे वर्ष दुनिया में चौथी सबसे खराब छवि वाला देश बन गया है।
इस प्रतिबंध के बाद उसे और भी नुकसान होना तय है।