बिहार में आज नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में सात नए मंत्री शामिल किए गए। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में भारतीय जनता पार्टी के सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
शपथ लेने वाले नए मंत्रियों में संजय सरावगी, कृष्ण कुमार मंटू, डॉ. सुनील कुमार, मोतीलाल प्रसाद, राजू कुमार सिंह, विजय कुमार मंडल और जिबेश कुमार शामिल हैं।
आज के विस्तार के साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 36 मंत्री हो गए हैं।