अमरीकी संसद के सात सदस्यीय शिष्टमंडल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। शिष्टमंडल का नेतृत्व अमरीका में विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष माइकल मेककॉल ने की। उन्होंने ऐतिहासिक तीसरी बार चुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने भारत में हाल में संपन्न आम चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता की सराहना की।
शिष्टमंडल ने भारत-अमरीका संबंधों को सबसे महत्वपूर्ण बताया और सभी क्षेत्रों में समग्र रणनीतिक-वैश्विक भागीदारी को और सुदृढ करने के प्रति समर्थन व्यक्त किया। इन क्षेत्रों में व्यापार, नई और उभरती प्रौद्योगिकी, रक्षा तथा लोगों के बीच संवाद शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-अमरीका संबंधों को मजबूत करने में अमरीकी संसद की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने विश्व में सभी के हित के लिए पारस्परिक संबंधों को और सुदृढ़ करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने पिछले साल जून में अमरीका की अपनी यात्रा को याद किया, जब उन्होंने ऐतिहासिक दूसरी बार अमरीकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था।
ReplyForward |