महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन द्वारा मनोनीत सात विधान परिषद के सदस्यों ने आज शपथ ली। महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोरे ने चित्रा वाघ, विक्रांत पाटिल, बाबूसिंह राठौड़, पंकज भुजबल, इदरीस नाइकवाड़ी, हेमंत पाटिल और मनीषा कायंदे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सदस्यों में भारतीय जनता पार्टी के तीन और शिवसेना तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो-दो सदस्य शामिल हैं। इस बीच, बॉम्बे उच्च न्यायालय ने इन सात सदस्यों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली शिवसेना यूबीटी गुट की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।