बलूच राष्ट्रीय आंदोलन के मानवाधिकार विभाग ने कहा है कि कल बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सात बलूच नागरिकों की गैर-न्यायिक हत्या कर दी। पूरे प्रांत में गैर- न्यायिक हत्याओं, जबरन गुमशुदगी और यातनाओं में वृद्धि के बीच उत्पीड़न का यह सिलसिला जारी है। प्रमुख मानवाधिकार संगठनों ने बताया कि केच जिले के बुलेदा स्थित सोराप बांध क्षेत्र में गोलियों से छलनी तीन शव मिले हैं।
मानवाधिकार संगठन ने बताया कि उनमें से दो सीमा पार व्यापार में लगे ड्राइवर थे और केच के गरदंक क्षेत्र के निवासी थे। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बुलेदा के मिनाज़ शहर से जबरन गायब कर दिया था। इसके अलावा, निज़ार अज़ मुहम्मद, जो सीमा पार व्यापार में लगे एक ड्राइवर और पंजगुर जिले के पारूम स्थित जायेन के निवासी थे, जिन्हे पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उसी क्षेत्र से जबरन गायब कर दिया था।
मानवाधिकार संस्था के अनुसार ये निर्मम हत्याएं, बलूच लोगों के खिलाफ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नरसंहारकारी राजकीय आतंकवाद और व्यवस्थित विनाश अभियान का प्रकटीकरण हैं, जिसमें आतंक फैलाने और हमारी राष्ट्रीय भावना को कुचलने के लिए जानबूझकर निहत्थे बच्चों को भी निशाना बनाया जा रहा है।