मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 1, 2024 1:47 अपराह्न

printer

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बाढ़ के गंभीर हालात

आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में बूडामेरू बांध में दरार आने से और अम्‍बापुरम के निकट कामूला तथा वागालेरू नहर के तटबंध टूटने से बाढ़ के गंभीर हालात हो गए हैं। परिणामस्‍वरूप सुन्‍दरैया नगर, राजीव नगर, प्रकाश नगर और पाइपलाइन रोड सहित कई क्षेत्र पानी में डूब गए हैं। बाढ़ का पानी गलियों में बह रहा है और मकानों में घुस रहा है।

प्रशासन लोगों की मदद कर रहा है और स्थिति से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्‍थानीय निवासियों से घरों के भीतर रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने को कहा गया है।