मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 20, 2025 9:11 अपराह्न

printer

सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव सेंथिल राजन ने बेंगलुरू में मंत्रालय की मीडिया इकाइयों के कामकाज की समीक्षा की

सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव सेंथिल राजन ने आज बेंगलुरू में मंत्रालय की मीडिया इकाइयों के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी मीडिया इकाइयों को एक-दूसरे के ट्वीट को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रत्येक इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की कवरेज करनी चाहिए।

 

उन्होंने पीआईबी, सीबीसी, दूरदर्शन और आकाशवाणी के मीडिया प्रमुखों से निजी मीडिया को अपनी नई पहलों के बारे में सूचित करने के लिए भी कहा। सेंथिल राजन ने सीबीएफसी से संपर्क दायरा बढाने के लिए कहा जिससे कि फिल्मी हस्तियों को राष्ट्रीय जागरूकता अभियानों में शामिल किया जा सके।

 

उन्होंने मीडिया प्रमुखों को मंत्रालय की वेव्स पहल का व्यापक प्रचार करने की भी सलाह दी। उन्होंने मीडिया इकाइयों द्वारा प्रबंधित सोशल मीडिया हैंडल को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला