जुलाई 31, 2024 7:57 अपराह्न | सेंसेक्‍स

printer

सेंसेक्स 286 अंक बढ़कर 81 हजार 741 पर बंद हुआ

 

सेंसेक्स 286 अंक बढ़कर शून्य दशमलव तीन-पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ 81 हजार 741 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 94 अंक उठकर शून्य दशमलव तीन-आठ प्रतिशत के लाभ के साथ 24 हजार 951 पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83 रुपये और 72 पैसे के स्‍तर पर बंद हुआ।