मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 17, 2025 8:36 अपराह्न

printer

यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्‍त करने के लिए अमरीका और रूस के वरिष्ठ अधिकारी कल सऊदी अरब में बातचीत करेंगे

यूक्रेनरूस युद्ध को समाप्‍त करने के लिए अमरीका और रूस के वरिष्ठ अधिकारी कल सऊदी अरब में बातचीत करेंगे। लगभग तीन वर्ष पहले शुरू हुए इस युद्ध के दौरान पहली बार अमरीका और रूस के बीच यह सबसे महत्वपूर्ण बैठक होगी। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव इस बैठक में भाग लेंगे। अमरीका की ओर से विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज बैठक में हिस्‍सा लेंगे।

 

    खबरों के अनुसार यह बैठक अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।

 

    उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश अमरीका-रूस वार्ता में भाग नहीं लेगा और इस वार्ता के नतीजों को भी स्वीकार नहीं करेगा। उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन को इस वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया है।