जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीओं ने आज कठुआ में एक उच्च स्तरीय अंतरराज्यीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की। बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक आर आर स्वेन, पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव और सीमा सुरक्षा बल- पश्चिमी कमान के विशेष महानिदेशक वाई बी खुरानिया ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। जम्मू कश्मीर पुलिस अपर महानिदेशक-कानून और व्यवस्था विजय कुमार, पंजाब पुलिस के एडीजी – कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला और पंजाब तथा जम्मू में सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
आतंकवादियों द्वारा कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सेना के एक गश्ती दल पर घात लगाकर किये गये हमले के कुछ दिनों बाद यह अंतरराज्यीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। माना जाता है कि आतंकवादियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ की और उधमपुर के बसंतगढ़ और डोडा जिले के भद्रवाह को जोड़ने वाले माचेडी के घने जंगलों तक पहुंचने में कामयाब रहे। आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की व्यापक तलाश और पूछताछ के लिए अब तक 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।